A description of my image rashtriya news स्वच्छ भारत मिशन में सेंध - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वच्छ भारत मिशन में सेंध


खकनार,,,

स्वच्छ भारत मिशन में सेंध

सन 2021 में खकनार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली लगभग 90 ग्राम पंचायतों में 70 पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन की ओर से सामुदायिक सौचालय के निर्माण की राशि स्वीकृत की गई थी।जिसकी कुल राशि 3लाख 44 हजार थी।प्रत्येक पंचायत को 44 हजार मनरेगा तथा 90 हजार पन्द्रहवें वित्त आयोग से और  2लाख 10 हजार रुपये स्वच्छ भारत मिशन की ओर से स्वीकृत हुए थे।नियम अनुसार सौचालय के निर्माण कार्य में महिलाओं के लिए दो तथा पुरुषों के लिए दो अलग अलग सौचालय तथा हाथ धोने के लिए दो वाशबेसिन एवं पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था।परंतु दो वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया जबकि इस कार्य को छः माह में पूर्ण किया जाना था ।जबकि इसकी राशि निकली जा चुकी है।अधिकांश पंचायतों में अधूरे पड़े है शौचालय।बाहर से चकाचक दिखने वाले सौचालय अंदर से बिलकुल भी उपयोग के लायक नही है।जबकि इसको पूर्ण बताने के लिए इसका रंग रोगन भी किया जा चुका है।जबकि अधिकांश शौचालय सड़क किनारे बने है।ऐसा ही एक सौचालय खकनार खुर्द  का है जो कि खकनार थाने के अंदर बना है जहाँ से जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आना जाना रहता है परंतु आज तक किसी ने इसकी सुध नही ली।जबकि सौचालययो पर स्वछता सन्देश के रूप में स्लोगन भी लिखे गए है।क्या ये सौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके है यह हाल लगभग सभी पंचायतों का है।दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक अधूरे क्यों है क्या इसकी आज तक सम्बंधित अधिकारियों ने जांच क्यों नहीं की।

बाइट--लगभग सभी सौचालय बनकर तैयार है परंतु अभी कुछ कार्य बाकी है ।आज आपने मेरे संज्ञान में डाल दिया मैं रुके हुए कार्य को जल्द पुर्ण करने के लिए निर्देशित करता हूं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.