जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री अग्निहोत्री का किया सम्मान
बूरहानपुर । आइएनडी 24 न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता सुनील अग्निहोत्री को वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गेनाइजेशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष,
मध्यप्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के विशेष आमंत्रित सदस्य एवम् अपना चैंबर्स के संचालक नीरज कक्कड़ जी ने एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर अपना चेम्बर में सुनील अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्हें शॉल श्रीफल भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान कार्यक्रम में बुरहानपुर केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज आग्नानी सचिव शरद जैन अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालक संजय महाजन धीरज पवार नारायण नगर गृह निर्माण संस्था के संचालक आशीष शुक्ला निलेश मुथा हेमंत शिंदे हरि बोरसे
वरिष्ठ पत्रकार हेमराज रघुवंशी , अधिवक्ता सुधीर मिशाल , नीलेश मांडवकर , कुशल, राजू चौकसे, मुकेश इंगले फ़िदा भाई , अब्दुल गनी सहित पत्रकार साथीगण आदि मित्रो ने फूल मालाए एवं पुष्पगुच्छ भेंट के शुभकामनाएं दी।
rashtriya news 
    

कोई टिप्पणी नहीं