विधायक देवेंद्र पटेल ने यूरिया की समस्या को लेकर खाद्य नागरिक अपूर्ति मंत्री को लिखा पत्र
रायसेन/यसेन-उदयपुराली विधायक देवेंद्र पटेल ने उदयपुरा/बाड़ी/बरेली/देवरी तहसीलो में यूरिया की समस्या को लेकर खाद्य नागरिक अपूर्ति मंत्री को पत्र लिखा है ।पत्र में कड़कड़ाती सर्दी में किसानों की समस्या का जिक्र किया गया है किसानों को यूरिया को लेकर अल सुबह ही लाइन में लगना पड़ता है और किसान सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहते है किसानों को टोकन प्रणाली से यूरिया प्रदान किया जाता है जिन किसानों को टोकन नही मिल पाता वह निराश होकर घर चले जाते है ।वंही किसानों को मात्र दो बोरी ही यूरिया दिया जा रहा है विधायक ने मंत्री से मांग की है अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराकर निर्देशित किया जाए की किसानों की यूरिया से सम्वन्धित समस्या का शीघ्र निराकरण हो ।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं