श्री स्वामी समर्थ केंद्र में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाकर किया समापन
शाहपुर नगर के श्री स्वामी समर्थ अध्यात्मिक सेवा केंद्र में दिंडोरी प्रणित श्री स्वामी समर्थ आध्यात्मिक विकास केन्द्र के मार्गदर्शन से बाल संस्कार विभाग का मूल्य संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन नितिन भाउ मोरे के अनमोल मार्गदर्शन से एवं मध्य प्रदेश प्रचार प्रमुख नितिन दादा पाटील इनके नियोजन में शाहपुर श्री स्वामी समर्थ केन्द्र पर संपन्न हुआ जिसमें शाहपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाल संस्कार केन्द्र के बाल सेवेकरी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बच्चों को औदुम्बर वृक्ष का पर्यावरणीय व आध्यात्मिक महत्त्व बताया गया बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे किया जाए यह डाॅ.अजय पाटील ने बताया। डॉ .रावत एवं निम्बोला के सेवेकरी यों ने वृद्धाश्रम मुक्त भारत इस संकल्पना पर नाटक प्रस्तुत किया शिविर में विविध स्टाॅल लगाकर महिला सेवेकरीयों ने प्रदर्शनी कर महत्वपूर्ण जानकारी दी बच्चों ने गायन वादन कला प्रस्तुत कि ।आदरणीय नितिन भाई मोरे जी ने 'पाल्य एवं पालक ' इस विषय पर ऑनलाइन संवाद किया कार्यक्रम का समापन पसायदान एवं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर हुई ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं