सुबह दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*18- दिसंबर- रविवार*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे. इस बीच वह राज्यों के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
*2* PAK विदेश मंत्री के बयान पर देशभर में प्रदर्शन, भाजपा ने पुतले फूंके, कहा- माफी मांगें; बिलावल भुट्टो ने मोदी को कसाई कहा था
*3* रक्षा मंत्रालय ने समीक्षा रिपोर्ट में कहा- सेना ने चीनी सैनिकों को दिया करारा जवाब, आगे भी तैयार
*4* भारत जोड़ो यात्रा: यूपीए के 10 साल के आखिर में हमारे नेताओं में आ गया था अहंकार, कांग्रेस ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो
*5* परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल Agni-V की रेंज बढ़ाई गई, अब 7 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक कर सकता है हमला
*6* भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री, PM Modi ने दी बधाई, बोले- मिलकर करेंगे विकास
*7* चीन को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछ लिए सात सवाल, जयराम रमेश बोले- देश जानना चाहता है
*8* हम नागरिकों की स्वतंत्रता के संरक्षक, हम पर करें विश्वास: 2 दिन में दूसरी बार CJI की दो टूक
*9* सेना से कहूंगा- बाहर के दुश्मनों से आप निपटो, अंदर के दुश्मनों से हम निपट लेंगे', बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
*10* महाराष्ट्र में एमवीए के घटक दलों ने शनिवार को 'हल्ला बोल' विरोध मार्च निकाला और छत्रपति शिवाजी महाराज पर ''अपमानजनक'' टिप्पणी करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने की मांग की
*11* भारत जोडों यात्रा : किसको जोड़ रहे हैं और कैसे? राहुल गांधी की यात्रा पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- सिर्फ चलने से नहीं मिलता जनता का समर्थन
*12* शराबबंदी है, फिर भी सबसे ज्यादा दारू पीने वाले गुजरात में- बोले केंद्रीय मंत्री; लोग बोले- चुनाव के पहले बोलते तो सस्पेंड होना तय था
*13* विश्व कप फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, गोल्डन बूट के लिए मेसी-एम्बाप्पे में जंग
*14* पारा अब भी सामान्य से अधिक, कड़ाके की ठंड के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार
*==============================*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं