A description of my image rashtriya news रासुका लगाए सरकार इमरान प्रतापगढ़ी और आयोजक पर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रासुका लगाए सरकार इमरान प्रतापगढ़ी और आयोजक पर

 


भोपाल ब्रेकिंग


रासुका लगाए सरकार इमरान प्रतापगढ़ी और आयोजक पर


भोपाल शहर हमारा शांति और अमन का शहर यह इमरान प्रतापगढ़ी जैसे लोग फिज़ा नही बिगाड़ सकते 


सिम्मी के कार्यकर्ता होने का जिस पर आरोप है ऐसे व्यक्ति को आयोजन में बुलाया गया


मध्यप्रदेश के भोपाल शहर मध्य विधानसभा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कल 4 साल पूरे होने पर का मुशायरा का अयोजन रखा

कायकर्म में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

को भी बुलाया गया मगर इमरान प्रतापगढ़ी तो शायर ठहरे उन्होंने अपने शायराना अंदाज में कहीं खरगोन दंगों की यादें ताजा करने की कोशिश करी तो कहीं केंद्र सरकार पर हमला बोला जिसके चलते मुशायरे का कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम में बदल गया कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने लगें कार्यक्रम का विरोध देख पुलिस द्वारा कार्यक्रम को बंद कराया गया


शहर में राजनीतिक गलियारों में हर जगह मुशायरा चर्चा का विषय बना वहीं बीजेपी हमलावर हुई तो वहीं अन्य पार्टी भी लगातार हमले कर रही इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी जमकर हमला बोला 


समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन (बल्ली) ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि यूपी में कांग्रेस राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी सिर्फ और सिर्फ मुशायरा करते थे मगर उन्होंने अब मंच से शहर की फिज़ा और अमन शांति भी बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया कल रात में भोपाल में मध्य विधानसभा द्वारा 4 साल खुशहाल का कार्यक्रम था मगर इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से ऐसे बयान दिए जैसे वो ठान के आए भोपाल की फिजा बिगड़े खरगोन जिले की घटना से आपको क्या लेना है इमरान प्रतापगढ़ी जो आपने कहा की आंखों में रखना सभी पूरे मध्य प्रदेश में शांति का माहौल मध्य प्रदेश शांति का टापू है यहां फिज़ा अमन शांति कोई भी नही बिगाड़ सकता भोपाल पुलिस को आज शिकायत भी दर्ज की गई है इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से निवेदन करता हूं जल्द से जल्द ऐसे लोगो पर कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजे।


बाइट / शमशुल हसन (बल्ली) सपा प्रवक्ता मध्य प्रदेश 

राजधानी भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.