बूथ समिति अच्छा काम करेगी तो हमारे शक्ति केंद्र सुदृढ होंगे - जिले के सभी मंडलो में आयोजित हुई आवश्यक बैठक
बुरहानपुर। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 10 मंडलों पर एक साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2023 के विधानसभा चुनाव एवं 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शक्ति केंद्र सुदृढ़ रहें इसके लिये शक्ति केंद्रों पर जिन समितियों का गठन हुआ है उन्हें अपने अंतर्गत आने वाले बूथों को मजबूत करने जिम्मेदारी सौपी गई। बूथ समिति मजबूत हो इसके लिये शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक लगातार बूथो पर प्रवास तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर कार्य योजना बनाई गई। बूथ समिति धरातल पर अच्छा काम करेगी तो हमारे शक्ति केंद्र स्वयं सुदृढ होंगे।
जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी लक्ष्मण महाजन ने कहा कि मंडल प्रभारी होने के नाते मैं स्वयं लगातार मंडल के शक्ति केंद्रों एवं मतदान केंद्रों पर प्रवास करूंगा सभी संयोजकों एवं सह संयोजकों से लगातार संपर्क मे रहूंगा तथा। संगठन की ओर से जो भी दिशा निर्देश जारी हों उस पर आप सभी सत प्रतिशत अमल कीजिए तथा तय कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर उतारिए। हमसब यदि अपने बूथों एवं शक्ति केंद्रों को शक्तिशाली बना लेते हैं तो निश्चित ही आगामी चुनाव परिणाम शत प्रतिशत हमारे पक्ष में होंगे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन उत्सव सुशासन दिवस मनाने हेतु कार्यकर्ताओ से तैयारियों में जुटने के लिए कहा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं