स्टार स्वरोजगार केंद्र में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
बुरहानपुर नि.प्र.- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर
के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में श्री आशुतोष शुक्ल
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा स्टार स्वरोजगार केन्द्र में विधिक साक्षरता
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आशुतोष शुक्ल ने कहा कि स्टार स्वरोजगार के
प्रशिक्षु किसी न किसी उद्यम कि शुरूआत प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरांत करते है जहां उन्हें कई समस्याओं का
सामना करना पड़ता है। एक अच्छा उद्यमी वही है जो हर परिस्थिति में अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के प्रयास
करता रहता है। इस समय व्यक्ति को संविधान में उल्लेखित अधिकारों की कानूनी जानकारी की भी
आवश्यकता होती है जो आपको आगे बढ़ाने में सहायक होती है। उन्होंने उपस्थितजनों को व्यसन से दूर
रहने एवं प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल के आधार पर देश की प्रगति में योगदान करने हेत् प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, बुरहानपुर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर
आवश्यक जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में स्टार स्वरोजगार के संचालक श्री गोपालकृष्ण गोखले एवं प्रशिक्षक काश्मादास एवं अन्य प्रशिक्षकगण एवं प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं