केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया वार्षिक उत्सव 'राग-तरंग' जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर भव्या मित्तल जिलाधीश एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा उपस्थित रहे
बुरहानपुर/वार्षिक उत्सव
एंकर :- बुरहानपुर जिले के केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया वार्षिक उत्सव 'राग-तरंग' जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर भव्या मित्तल जिलाधीश एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा उपस्थित रहे
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति में नृत्य प्रस्तुति दी गई, वार्षिक उत्सव 'राग तरंग' के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी.एन. तलारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक - वृंद, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे, वार्षिक उत्सव की संध्या पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका- हिंदी व अंग्रेजी, नुक्कड़ नाटक, माइम, शिव तांडव व योग प्रदर्शन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, वार्षिक उत्सव में विद्यालय के प्राचार्य बी.एन. तलारी द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें सत्र के दौरान विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों के साथ ही विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी गई | मुख्य अतिथि माननीया भव्या मित्तल, जिला कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उनको सम्मानित किया गया| माननीया मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के शिक्षक गण व विद्यार्थी के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने, सोशल मीडिया के सदुपयोग व महत्वपूर्ण स्थानों व विभिन्न प्रांतों की सभ्यता एवं संस्कृति की विशिष्ट जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
बाइट 01:- बी एन तलारी, प्राचार्य।
बाइट 02:- प्रेम कृष्ण सुमन, प्राध्यापक।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं