A description of my image rashtriya news जन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहर एवम् देहात के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया पैदल मार्च - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहर एवम् देहात के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया पैदल मार्च


उज्जैन जन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में शहर एवम् देहात के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया पैदल मार्च

उज्जैन पुलिस द्वारा पैदल मार्च पश्चात् एच.एच.एम.डी का प्रयोग कर की गई सघनता से वाहन चैकिंग*।

🟢 *चैकिंग के दौरान संदिग्धों पर अवैध हथियार रखने पर कुल 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई*। 


पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवम् जन सुरक्षा की दृष्टि से शहरी एवं ग्रामीण थानों में प्रभावी रूप से वाहन चैकिंग व पैदल भ्रमण करने के आदेश दिए गए। 

          इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ. इंद्रजीत बाकलवार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में शहर व देहात के समस्त थाना क्षेत्रों में नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी गण द्वारा स्वयं थाना प्रभारियों व समस्त बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर संदिग्धों व संवेदनशील इलाकों की एच.एच.एम.डी द्वारा चैकिग की गई।चेकिंग के पश्चात समस्त थाना प्रभारियों द्वारा बैरिकेड लगाकर सघनता से वाहन चेकिंग की गई ।

                संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अवैध हथियार (चाकू, देशी कट्टा)होना पाया गया। जिस पर संबंधित शहरीय थाना क्षेत्रों (कोतवाली, माधवनगर,महाकाल, पवासा)में आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रथक प्रथक *पांच आरोपियों पर कुल 05* अपराध पंजीबद्ध किए गए।

         *चैकिंग का मुख्य उद्देश्य अपराधो पर अंकुश व रोकथाम कर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखना है ताकि आम जन स्वयं को सुरक्षित महसूस करे।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.