सेवा सदन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक को अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बूरहानपुर। शहर के सेवा सदन महाविद्यालय मे सहायक प्राध्यापक की पद पर पदस्थ सुजीत पटेल को अंतर्राष्ट्रीय संगठित अनुसंधान संस्थान (I2OR) एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के साथ एक पंजीकृत एमएसएमई तथा ग्रीन थिंकर्स वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आठवें ग्लोबल एजुकेशन कॉन्क्लेव 2022 मे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बड़ी बात है कि मुझे अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है।
उन्होंने इस अवसर पर डॉ. तनवीर सिंग आभार व्यक्त किया। उनके शुभचिंतकों एवं मित्रो व समाज जनों में प्रो. भरत रावल,सुधाकर महाजन,नानू महाजन ,डॉ.राहुल राठौर, हंसराज महाजन ,विजय महाजन के द्वारा उनका पुष्पमाला से स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं