शहर से गुजरा ऊंटों का काफिला
बुरहानपुर शहर से गुजरा ऊंटों का काफिला
ऊटो को अकसर रेगिस्तान में या राजस्थान में देखा जाता है, किंतु मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से ऊटो का काफिला गुजरते देख बच्चे युवा बुजुर्ग के लिए कोतुहल का विषय बन गया, शहर से गुजरते समय फोटो के काफिले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई ऊटो की सुंदरता देख हर कोई ऊटो को निहार रहा था , खूबसूरत वेशभूषा के साथ निकले ऊंट के साथ युवतियों का भी वेशभूषा देखकर उन लोगों की निगाहें उन्हें देखने के लिए रुक गई, और जिस तरह कदमताल मिलाकर चल रहे थे और महिलाएं भी अपने कदम को ऊट के कदम ताल से ताल मिलाकर चल रहीं थीं, बड़ा ही सुंदर दृश्य देखने को मिला, क्योंकि वह अक्सर राजस्थान में रेगिस्तान में पाए जाते हैं यह मध्य प्रदेश में आगमन होने से कभी कबार ऊट देखने को मिलता है जिसके चलते ऊटो को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
अजब गजब का नजारा देखने को मिला रंगीन वेशभूषा के साथ बुरहानपुर शहर से गुजरने के दौरान मनमोहक दृश्य के साथ लोगों ने अपने मोबाइल में भी उनके फोटो को सूट किया
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं