A description of my image rashtriya news नेपानगर विधायक की मांग को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपानगर विधायक की मांग को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में


 नेपानगर विधायक की मांग को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया

- धुलकोट शिवाबाबा इटारिया से पश्चिम निमाड़ काकोड़ा मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति मिली

बुरहानपुर। नेपानगर की विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर की मांग पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने धुलकोट शिवाबाबा इटारिया से पश्चिम निमाड़ काकोड़ा मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 91वीं बैठक 13 सितंबर 2022 को हुई थी। जिसमें इस रोड का प्रस्ताव बजट में लिए जाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन राशि की स्वीकृति नहीं हो पा रही थी। दो दिन पहले ही नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डेकर ने भोपाल में सीएम से मुलाकात कर कहा था कि बार बार मांग करने और विभाग की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद भी रोड की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। इस पर सीएम ने मामला संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी। यह रोड बनने से आमजन को खासी परेशानी हो रही थी। गौरतलब है कि शिवाबाबा में हर साल मेला लगता है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रोड बनने से आमजन को फायदा होगा।

*19.70 किमी लंबा रोड, 32.72 लाख की लागत से बनेगा*

विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने बताया रोड करीब 19.70 किमी लंबा है। यह धुलकोट शिवाबाबा इटारिया से पश्चिम निमाड़ काकोड़ मार्ग तक 32.72 लाख की लागत से बनेगा। जिसे प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। 

*उतावली नदी पर बनने वाली माइक्रो सिंचाई परियोजना की भी मिली स्वीकृति*

विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर के सतत प्रयासों से खकनार तहसील में बड़ी उतावली नदी पर करीब 112 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से पांगरी मध्यम माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति दे दी गई है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विट करके दी है। विधायक ने कहा-इससे बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के 10 गांवों में 4400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विधायक श्रीमती कास्डेकर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री श्री तुसली सिलावट का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.