A description of my image rashtriya news संयुक्त दल द्वारा किया गया स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संयुक्त दल द्वारा किया गया स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे


बुरहानपुर/गुरुवार को संयुक्त दल द्वारा, सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास हेतु जिले में सर्वे दल का गठन कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के धार्मिक, पर्यटन, ऐतिहासिक क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य ऐसे क्षेत्र जो हॉस्पॉट के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं आदि में व्यापक सर्वे कर चिन्हांकित बच्चों की जानकारी इकट्ठा करने हेतु सर्वे दल बनाकर निरीक्षण कर रही है 5 सर्वे दल द्वारा 10 दिवसीय इस अभियान में बुरहानपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में बाल संरक्षण के संबंध में चर्चा के दौरान कलेक्टर महोदया भव्या मित्तल द्वारा बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को, स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे हेतु निर्देशित किया था जिसके परिपालन में कलेक्टर महोदया के निर्देशन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई एवं बाल कल्याण समिति के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग,चाइल्ड लाइन ममता, जन साहस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से दल बनाकर बुरहानपुर के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन एरिया में निरीक्षण अभियान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर को बालश्रम, भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह मुक्त बनाना तथा योजना से वंचित बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पॉन्सरशिप तथा बाल आशीर्वाद योजना से जोड़ना है। इस दौरान प्राप्त बालश्रमिक बच्चों के संबंध में दुकान  संचालकों को बालश्रम नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। टीम को सड़क पर रहने वाले बच्चे प्राप्त नहीं हुए परंतु 02 बालश्रमिक एवं 03 भिक्षावृत्ति में लिप्त बालक दिखे जिन्हे टीम द्वारा शिक्षा का महत्व समझाया और बालश्रम तथा भिक्षावृत्ति नहीं करने की समझाइश दी। बच्चों को शासन की योजना का लाभ दिया जाने का प्रयत्न किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी मंजूश्री ठाकुर, राजेश यादव, देव मोरे, पुरुषोत्तम वानखेड़े,शानू ग्यानी, पूजा परते, मीनाक्षी, असवार युवराज कुलकर्णी, उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.