A description of my image rashtriya news महिला मुस्कान सोसाइटी द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषक आहार वितरित किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महिला मुस्कान सोसाइटी द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषक आहार वितरित किया गया


बुरहानपुर/इस अवसर पर महिला मुस्कान सोसाइटी की अध्यक्षा अंजू कटकवार ने बताया की बच्चों को उचित और पोस्टिक आहार देना हर माता की जिम्मेदारी है, बच्चों को शुरुवाती उम्र मे ही यदि पोस्टिक आहार नहीं मिला तो इस कमी की वजह से उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर बुरा असर पडता है कही कही तो बच्चों मे जीवनभर के लिए दिव्यांगता आ जाती है अतः नवजात बच्चों के माता की जीम्मेदारी है की वे अपने शिशुओ के स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखे.

लालबाग वार्ड की आंगनवाड़ी मे आयोजित इस कार्यक्रम मे अंजू कटकवार, मंगला दुबे, प्रेमलता सांखले, कुसुमलता तिवारी, ठाकुर किरणसिंह,स्नेहलता तोमर के अलावा आंगनवाड़ी सुपरवायजर ज्योति माली, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता शोभा बागुल एवं बच्चों के साथ उनकी माताए भी उपस्थित थी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.