धामनगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
बुरहानपुर/डॉ कविता ताई सूर्यवंशी जी (जिला पंचायत सदस्य, भाजपा जिला मंत्री बुरहानपुर) ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम बादखेड़ा में वृक्षारोपण किया साथ ही ग्राम धामनगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
जिसमें ऑल इज वेल के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन उपस्थित रहकर लगभग 100 का निशुल्क जांच कर मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे साथ मैं लगभग 150 पेशेंट का निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की
इसमें सरपंच समाधान महाजन जी देवेंद्र लांडे डॉ अरुण सूर्यवंशी डॉ राजकुमार महाजन सरपंच दादू भूरेसिंह हिम्मत नाना पाटिल संजय शिंदे जी जयस शिंदे राजू बूटे मानिक रोड़े रमेश शिंदे विजय सावर्डे पवन यावतकर ओमराज पाटिल दुर्गेश महाजन प्रमोद बूटे राजू शेल्के विश्वनाथ महाजन जी लक्ष्मण महाजन जी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं