वन कर्मियों पर हमला
बुरहानपुर ब्रेकिंग।
अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ कि झूमाझटकी, 3 वनकर्मियों के साथ 20 के साथ कि मारपीट ,
आसिर बीट उतावली के कक्ष क्रमांक 19 में वर्त लालबाग में अतिक्रमण कारियो द्वारा वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसमे वन कर्मी पर उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा की गई और स्टाफ के साथ झूमा झटकी कर वृक्षारोपण क्षेत्र की तार फेंसिग तोड़ कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया,
वन विभाग की कार्यवाही पश्चा निंबोला थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया।
बॉइट 01 वनकर्मी।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं