खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी ने रेल भवन जाकर की खंडवा जिले की ट्रेनों के संबंध मे मंत्रियों से की चर्चा
खडवा लोकसभा के लोकप्रिय *सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने लोकसभा सत्र के दरमियान रेल भवन *नई दिल्ली* मे जाकर *रेल मंत्री माननीय श्री.अश्विनी जी वैष्णव एवम रेल राज्य मंत्री माननीय श्री.रावसाहेब जी दानवे* से *मुलखात* कर लोकसभा खंडवा ने उनके *संसदीय क्षेत्र मे संचालित रेल सेवाओं* को अधिक सक्षम बनाने हेतु *विभिन्न बिंदुओं* पर चर्चा की *सांसद श्री. पाटिल जी* ने सर्वप्रथम *खंडवा सनावद रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य* के अंतर्गत *खंडवा रेल्वे यार्ड* मे आ रहे *सनावद रेल्वे ट्रैक को भुसावल एवम इटारसी रेल्वे ट्रैक* से जोड़ने के साथ *शीघ्रता से यात्री ट्रेनें पारम्भ कर यात्रियों* को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कहा इसीके साथ *खंडवा रेल्वे यार्ड मे वाशिंग पीट लाइन/डीपा, स्टेबिलिंग लाइन निर्माण करवाना*। अपनी *भेंट मे सांसद जी* ने *बुरहानपुर एवम खंडवा स्टेशनों* पर ट्रेनों के ठहराव हेतु *पूर्व मे जारी पत्रों का उल्लेख* करते हुए कहा कि,*निम्न ट्रेनों के ठहराव* से रेल विभाग अधिक *राजस्व मिलने के साथ ही यात्रियों को सुविधाएं*। ** मिलेंगी। इन प्रमुख मांगों के साथ ही *निमाड़ मालवा की बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना महू से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा अकोला के गेज कन्वर्जेन* के लिए आगामी *फरवरी माह के पेश होने वाले बजट मे पर्याप्त राशि का आवंटन* कर आने वाले दो वर्षो मे कार्य को सम्पन्न करने का अनुरोध किया, इसी के साथ *खंडवा सनावद इंदौर गेज परिवर्तन कार्य के अंतर्गत खंडवा बाईपास स्टेशन से मथेला स्टेशन होकर इटारसी भुसावल रेलमार्ग* से रेल्वे ट्रैक से जोड़कर *खंडवा की ओर यात्री ट्रेनों का परिचालन करने बाबद भी विस्तृत चर्चा की है*।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं