A description of my image rashtriya news खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी ने रेल भवन जाकर की खंडवा जिले की ट्रेनों के संबंध मे मंत्रियों से की चर्चा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी ने रेल भवन जाकर की खंडवा जिले की ट्रेनों के संबंध मे मंत्रियों से की चर्चा


खडवा लोकसभा के लोकप्रिय *सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने लोकसभा सत्र के दरमियान रेल भवन *नई दिल्ली* मे जाकर *रेल मंत्री माननीय श्री.अश्विनी जी वैष्णव एवम रेल राज्य मंत्री माननीय श्री.रावसाहेब जी दानवे* से *मुलखात* कर लोकसभा खंडवा ने उनके *संसदीय क्षेत्र मे संचालित रेल सेवाओं* को अधिक सक्षम बनाने हेतु *विभिन्न बिंदुओं* पर चर्चा की *सांसद श्री. पाटिल जी* ने सर्वप्रथम *खंडवा सनावद रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य* के अंतर्गत *खंडवा रेल्वे यार्ड* मे आ रहे *सनावद रेल्वे ट्रैक को भुसावल एवम इटारसी रेल्वे ट्रैक* से जोड़ने के साथ *शीघ्रता से यात्री ट्रेनें पारम्भ कर यात्रियों* को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कहा इसीके साथ *खंडवा रेल्वे यार्ड मे वाशिंग पीट लाइन/डीपा, स्टेबिलिंग लाइन निर्माण करवाना*। अपनी *भेंट मे सांसद जी* ने *बुरहानपुर एवम खंडवा स्टेशनों* पर ट्रेनों के ठहराव हेतु *पूर्व मे जारी पत्रों का उल्लेख* करते हुए कहा कि,*निम्न ट्रेनों के ठहराव* से रेल विभाग अधिक *राजस्व मिलने के साथ ही यात्रियों को सुविधाएं*। ** मिलेंगी। इन प्रमुख मांगों के साथ ही *निमाड़ मालवा की बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना महू से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा अकोला के गेज कन्वर्जेन* के लिए आगामी *फरवरी माह के पेश होने वाले बजट मे पर्याप्त राशि का आवंटन* कर आने वाले दो वर्षो मे कार्य को सम्पन्न करने का अनुरोध किया, इसी के साथ *खंडवा सनावद इंदौर गेज परिवर्तन कार्य के अंतर्गत खंडवा बाईपास स्टेशन से मथेला स्टेशन होकर इटारसी भुसावल रेलमार्ग* से रेल्वे ट्रैक से जोड़कर *खंडवा की ओर यात्री ट्रेनों का परिचालन करने बाबद भी विस्तृत चर्चा की है*।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.