बालविनय मंदिर स्कूल ने बुजुर्गो के लिए अनाज एकत्रित किया
बुरहानपुर शहर में एक मुट्ठी अनाज दान अभियान अंतर्गत
बालविनय मंदिर स्कूल महाजनापेठ के विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा क्षमता नुसार गेहूं दान स्वरुप एकत्रित किया गया
इस अवसर पर स्कूल संचालक स्वप्निल माधवपुरकर ने बताया की हमने विद्यार्थियों को रोटी बैंक के कार्यों की जानकारी दि और बुजुर्गो के लिए स्वेच्छानुसार कम से कम केवल एक मुट्ठी अनाज का दान करने को कहने पर अनेक विद्याथियो और शिक्षक शिक्षिकाओं ने अनाज एकत्रित कर दिया
बच्चों को रोटी बैंक की जानकारी देते हुये बताया की रोटी बैंक उन गरीब बुजुर्गो को रोज भोजन उनके घर तक पहुँचाता है जो अकेले रहते है अंत मे रोटी बैंक के मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बच्चो और स्कूल संचालक मण्डल का आभार माना उन्हें धन्यवाद दिया
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं