अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाकर किया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया।
बुरहानपुर निप्र- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुरके निर्देशानूुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में श्री आशुतोष शुक्ल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुहानपुर द्वारा सैफी गोल्डन जुबली कादरिया साईंस कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाकर किया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया। उक्त कार्यकम को संबोधित करते हुए श्री आशुतोष शुक्ल, जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानवाधिकार दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा भारतीय संविधान एक ऐसा वृहद लिखित दस्तावेज है जिसमें प्रत्यैक नागरिक के अधिकारों को उल्लेखित किया है। उन्होंने मानव अधिकारो को बताते हुए यह कहा कि व्यक्ति के गरिमामयी एवं प्रतिष्ठा से जीवन जीने के अधिकार को ही मानव अधिकार कहा गया है। उक्त कार्यकम में श्री राकेश कुमार पाटीदार, द्वितीय जिला न्यायाधीश ने मानव अधिकारों के बारे में बताया कि भारतीय संविधान में हर नागरिक को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के बारे में विस्तार से उल्लेखित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1948 में यूएन. द्वारा मानव अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की गई थी ताकि हर व्यक्ति अपने अधिकारों को जान सके। उन्होंने पॉक्सों एक्ट, मोटर दर्घटना अधिनियम, एवं व्यवहार प्रक्रियां संहिता के प्रावधानों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। उक्त कार्यकम का संचालन एवं आभार श्री महेन्द्र जैन, पूर्व जिला संयोजक मानव अधिकार आयोग एवं पी. एल.व्ही. दवारा किया गया। उक्त कार्यकम में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर, डॉ. फौजिया सोडावाला, डॉ. अशोक गुप्ता, श्रीमती सुमेरा अली पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व प्राचार्य सिददीकी सर, प्रो. जयश्री जाधव एवं अन्य शिक्षकगण व बड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही । उपरोक्त संबंध में प्रेस विज्ञप्ति सभी समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु प्रेषित है ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं