संविदा कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन पानी मे खड़ा रहकर जल सत्याग्रह कर जताया विरोध
बुरहानपुर/(राजू राठौड़ 9424525101,)संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल 8वे दिवस पर सूर्य पुत्री माँ ताप्ति नदी के पानी मे खड़ा रहकर समसत संविदा कर्मचारियों और समर्थन में आई आशा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध जताया।
संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्रसिंह राजपूत ने बताया संविदा कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगों जिसमे नियमितीकरण और निष्कासित साथियों की बहाली को लागू करने के लिए ,पानी मे खड़े रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जब तक नियमितीकरण नही होगा संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी ,मांगे नही मानने पर दिन प्रतिदिन आंदोलन उग्र होता जाएगा।
जब तक नियमितीकरण तब तक काम नही
बता दे कि संविदा हड़ताल से स्वास्थ्य विभाग के कई कार्य प्रभावित हो रहे है,जिसमे नियमित टीकाकरण ,कोविड की जांच एवं टीकाकरण,दवाई वितरण ,खून पेशाब की जांच ,आयुष्मान कार्ड बनाना ,ऑनलाइन और पोर्टल रिपोर्टिंग
जिला अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं