आम आदमी पार्टी बुरहानपुर की ओर से नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया गया
आम आदमी पार्टी बुरहानपुर की ओर से नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया गया हम मांग करते है कि शहर में बढ़ती ठंड और तापमान में लगातार गिरावट होती जा रही है जिससे गरीब तबके के लोग जो अपने घरों में हीटर जैसे उपकरणों का प्रयोग नही कर पाते उनको राहत के लिए विभिन्न चौराहे जैसे बस स्टैंड, पांडूमल चौराहा, कमल तिराहा, गांधी चौक, सुभाष चौक, इकबाल चौक, रोशन चौक, शनवारा, जय स्तंभ, शौकत मैदान, अन्य स्थानों पर अलाव जलाने का कष्ट करें जिससे उनको राहत को अनुभूति होगी।
अतः आप श्रीमान से अनुरोध है कि यह पुण्य का कार्य आपके माध्यम से सम्पन्न होता है तो थोड़ा पुण्य आपके माध्यम से हम भी अर्जित कर लेंगे बस इन्ही कामनाओं के साथ आपसे विनंती पूर्वक यह ज्ञापन आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है।इस दौरान जिला संगठन मंत्री अब्दुल वसीम शेख सोशल मीडिया प्रभारी सादाब परवेज़ हाजी मोहम्मद हारुण समीर अंसारी मोहम्मद शकील शाकिर खान मोहम्मद निहाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं