631 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य, "मिशन मुस्कानअंतर्गत फल एवं औषधि वितरण कर किया प्रेरित
बुरहानपुर/ "631 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य, "मिशन मुस्कानअंतर्गत फल एवं औषधि वितरण कर किया प्रेरित।
कलेक्टर महोदय सुश्री भव्य मित्तल की प्रेरणा से राजेन्द्र प्रसाद वार्ड अंसार नगर स्थित मोमिन जमात खाने के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलमत के मार्गदर्शन में दिनांक 18/12/22 निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे डॉ मोहम्मद फ़ैज़ द्वारा 631 रोगियों की जांच उपरांत औषधियां वितरित की गई।
उक्त शिविर में ,उदर रोग ,चर्म रोग ,सर्दी खांसी,अतिसार, स्त्री रोग,वातरोग ,अथवा कुपोषित बच्चो को मिशन मुस्कान अंतर्गत अथवा अन्य रोगियो को लाभानवित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में डॉ, मो,कलीम अंसारी डॉ,मजहर
डॉ,सरफराज, डॉ, अहमद उल्लाह, डॉ, एजाज अनवर (यूनानी चिकित्सा अधिकारी) डॉ,आदिल अंसारी डॉ, अखलाक अहमद (आयुष मेडीकल ऑफीसर,RBSK ) डॉ वसीम अख्तर डॉ अहसान, डॉ, सलाउद्दीन , डॉ कैसर, डॉ, शोएब , एडवोकट मोहम्मद शाहिद अंसारी सचिव मोमिन जमात आगनवाड़ी सुपर वाइजर कार्यकर्ता सहायका एवं अन्य समाज सेवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं