महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना 29 माह के मानदेय के लिए इंदौर श्रमायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
इंदौर/42 जिलों में हजारों युवाओं कोनियुक्ति देकर काम कराया और भुगतान नहीं किया ,श्रम आयुक्त ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का विश्वास दिलाया
इन्दौर/एमजीजीएसके VLE संघर्ष समिति मप्र मालवा-निमाड़ संभाग जिलें के VLE साथिओं के द्वारा आज मध्यप्रदेश के लेबर कमिश्नर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर MGGSK परियोजना के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी साक्ष्यों के साथ अपना मांगपत्र सौपा और मांग की है कि श्रमायुक्त इस मामलें में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के VLE/सख़ी का पिछला 29माह मानदेय का भुगतान अबिलम्ब करें। सहायक श्रम आयुक्त ने कहा जनवरी माह के पहले हफ्ते में इनोवेव आई टी कंपनी व CSC मप्र के अधिकारियों के साथ संघर्ष समिति की बैठक इंदौर कार्यालय में की जाएगी। प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री प्रमोद नामदेव तथा संघर्ष समिति के देवास खंडवा बुरहानपुर से आए साथियों ने किया
संघर्ष समिति के स्टेट कोर कमेटी के सदस्य मनोज रजक ने बताया कि भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय एवं CSC e-Governance India Limited के मध्य हुए MoU के आधार पर INNOWAVE IT INFRASTRACTURE LIMITED के द्वारा प्रदेश में महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद प्रदेश कि 5000 ग्राम पंचायतो में महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र संचालित किये जाने हेतु कार्यादेश जारी किये गए
जुलाई 2020 में प्रदेश सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया। महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्रों(CSC 2.0) के माध्यम से शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओ को जैसे–पंचायत दर्पण, ई-ग्राम सॉफ्ट, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना, किसान सम्मान निधि, बैंकिंग सुविधाए व अन्य कार्य MGGSK के माध्यम से किया गया है। जिसके पारिश्रमिक के रूप में एक निश्चित मानदेय देंने का आश्वासन सरकार व CSC कि ओर से दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक मानदेय के रूप में एक रुपये की भी राशी हम VLE को प्राप्त नहीं हुआ है। हम VLE/सखी के मानदेय कि राशी पिछले 29 माह से नहीं मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। कोरोना काल मे हमने विपरीत परिस्थितियों में काम किया जिसके चलते हमारे कई VLE/संकम्रित हुए। जिनमें से कई लोगो मौत भी हो गयी। आज तक भी उन परिवारों की कोई सुनने वाला नहीं है। इस परियोजना के लिए वाले जो सेटअप जमाया उस वजह से कई VLEs पर काफी कर्ज भी हो गया है जिससे कि खुद का व परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया हैl श्रमायुक्त को ज्ञापन सौपने वरिष्ठ समाजवादी नेता रामस्वरूप मंन्त्री साथ रहे जो इस आंदोलन समर्थन देने आये थे। प्रमोद नामदेव राज्य सचिव AIDYO, अनिल कनारे, आशिक शाह, कुणाल वराडे, नीरज ठाकुर, रोहित महाजन,अखिलेश तिवारी, राकेश सोलंकी, जितेंद्र बिर्ला, अनिल मांडरे, ब्रजेश साल्वे,जितेंद्र बैरागी,राहुल पीपलदे, सचिन सिटोले, भारत चौहान,सहित प्रतिनिधिमंडल 11 जिलें VLE साथी शामिल रहे।
प्रमोद नामदेव ने आह्वान किया कि ऐसे स्थिति में प्रदेशभर के सभी VLE संगठित रहे। जनआंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं आगामी समय मे भोपाल में महाआंदोलन किया जाएगा।
संघर्ष समिति ने ज्ञापन देकर मांग की है कि
1. MGGSK प्रोजेक्ट में कार्यरत सभी DI, BI का बकाया वेतन व सभी VLE/सख़ी का 29 माह का मानदेह का भुगतान अविलंब करें
2. महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना का सुचारू रूप से पुनः नियमित संचालन किया जावें
रिपोर्ट
राजूसिह राठौड़
9424525101,6260601991
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं