A description of my image rashtriya news नारायण भविष्यवाणी के अनुसार इन राशि वालों को मिलेगा प्यार इन्हे रहना होगा सतर्क - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायण भविष्यवाणी के अनुसार इन राशि वालों को मिलेगा प्यार इन्हे रहना होगा सतर्क

 


हरियाणा/नारायण भविष्य वाणी आज का पंचांग

   2️⃣4️⃣NOVEMBER 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 

*आज गुरुवार, मार्गशीर्ष मास (मिंगसर) शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, अनुराधा नक्षत्र, शाम 07 38 बजे से गंडमूल ज्येष्ठा नक्षत्र शुरू, अतिगंड योग, किंस्तुघ्न करण, चन्द्रमा दिनरात वृश्चिक राशि में, राहुकाल दोपहर 1 40 बजे से 03 30 बजे तक, दक्षिण दिशाशूल, सर्वार्थ सिद्धि योग।।।* 

*नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय* 

कोई भी रत्न, किसी भी देश में बहुत कम कीमत पर, आप हमसे मंगवा सकते हैं। हमारे संस्थान में सभी तरह के रत्न, रूद्राक्ष, विशेष शुभ मूहर्त में पूजा करके अभिमंत्रित करके शुद्धता के साथ भेजे जाते हैं। +917027433333

हम बिना तोड़फोड़ या बहुत कम तोड़फोड़ से वास्तुदोष निवारण करते है।


आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र की एक माला जप करें। कुछ समय के लिए ध्यान करें और दान पुण्य अवश्य करें।* 


*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज शाम 7: 38 के बाद बच्चे के जन्म के लिए समय शुभ नहीं है जरूरी ना हो तो ऑपरेशन ना करवाएं। ट्रैवल करें रोग की दवाई शुरू करें अन्य ऑपरेशन करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार का हवन, पूजा पाठ मंत्र जाप तंत्र प्रक्रिया ध्यान योग साधना तपस्या शुभ कर्म सत्संग यह सब किया जा सकता है। बाल और नाखून ना कटवाए। यदि उधारी देनी है तो आज चुका दें लीगल बातो से दूर रहे । दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा करना जरूरी हो तो काली मिर्च और मिश्री खाकर जाएं। मांस का सेवन ना करें। लहसुन प्याज और मदिरा का उपयोग कर सकते हैं। झगड़ा ना करें। आज के दिन सगाई, अंगेज मेंट, पार्टी, कान बिंधवाना यह सब ना करें और विवाह, वाहन खरीद, प्रॉपर्टी खरीद गृह प्रवेश यह सब कर सकते हैं। कृषि संबंधी कार्य करें। नामकरण आज किया जा सकता है। घर ऑफिस और दुकान की सफाई करें।


भोजन उपाय आज बाजरा दूध से बने प्रोडक्ट घी लहसुन प्याज लौकी धनिया, हल्दी उपयोग करें। मांस, बैंगन और पेठा आज ना खाएं। 

दान पुण्य उपाय - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप किसी गरीब व्यक्ति को वस्त्र दान करें। गाय को हल्दी और रोटी खिलाएं।

वस्त्र उपाय - आज पीले मेहरून रंग के वस्त्र धारण करें। काले वस्त्र ना पहनें।

वास्तु उपाय - आज घर में कपूर व तेजपत्ता अवश्य जलाएं। 


आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण-- गंड मूल नक्षत्र के दिन बच्चा पैदा होने के लिए शुभ नहीं होता।

आज जिनका जन्म दिन है और जिन की सालगिरह है, उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप वस्त्र दान करें किसी गरीब व्यक्ति को भोजन करवाएं। माता पिता का आशीर्वाद लें और उन्हें उपहार दें।

स्वप्न विचार-- 

    सपने में कोई मृत व्यक्ति यदि कुछ मांगता है तो अशुभ संकेत है। नारायण

अन्य धार्मिक जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए आपके अपने फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें

     आज का राशिफल

    2️⃣4️⃣NOVEMBER 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣  

मेष आपके लिए आज का दिन कोई खास नही है इसलिए अति उत्साह में कोई ऐसा काम न करे जिसका आपको कोई ज्ञान नही है, अपना लेनदेन किसी के सामने करे, चौट आदि लगने का आज भय है। नारायण भविष्यवाणी। 

*वृषभ* आज का दिन शानदार है आपका मूड अच्छा और वासना से भरा रहेगा, जीवनसाथी के साथ किसी समारोह में शामिल हो सकते है, अविवाहित है तो शादी के योग अब प्रबल बन रहे है। 


*मिथुन* आपके लिए आज का दिन ज्यादा पक्ष का नही है इसलिए संभलकर काम करे और धन के सभी मामले टाल ही दें तो अच्छा रहेगा, अभी किसी नई सुविधा की वस्तु आदि न खरीदे।

*कर्क* आज का दिन आपके लिए शानदार उपलब्धि से भरा हुआ है जिस काम मे सफलता मिल जाएगी, संतान का सुख और धनलाभ का दिन है, नारायण भविष्यवाणी के अनुसार नया व्यापार शुरू कर सकते है। यात्रा सुखद रहेगी। 


*सिंह* आपका आज का दिन वैसे तो ठीक ही है लेकिन आज कोई इलेक्ट्रिक सामन खराब हो सकता है या फिर आप अगर खरीदने की सोच रहे है तो अच्छे से देखभालकर खरीदे, आज भूमि से लाभ मिलने का योग बना है। 

*कन्या* आपके लिए आज का दिन उमंग से भरा रहेगा, कोई नया काम शुरू कर सकते है, भाई बहनों का साथ, सहयोग मिलेगा, यात्रा से लाभ होगा, प्रमोशन आदि या कोई नया पद आदि मिलने का योग है। 


*तुला* आपके लिए आज का दिन अच्छा है, पारिवारिक माहौल सुखद ओर किसी नए मेहमान के आगमन से खुशी बंढ़ सकती है, नए संपर्क से लाभ मिलेगा, परिवार में किसी शुभ मांगलिक काम हो सकता है या आप शामिल हो सकते है।

*वृश्चिक* आपके लिए अति उत्तम दिन है और अगर ऐसा कहू की आज आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि लग सकती है जिस काम को पहले नही कर पाए थे अब वह अपने आप हो सकता है या कही से सम्मान आदि प्राप्त होगा। नारायण भविष्यवाणी। 


*धनु* आपके लिए आज का दिन काफी टेंशन अथवा परेशानी वाला हो सकता है, आय को लेकर आप अधिक चिंता न करे बल्कि आप अपने अचानक फालतू के खर्च की चिंता करे, वाणी पर कंट्रोल रखे। 

*मकर* आज का दिन बड़ी उपलब्धि पाने का दिन है, नारायण भविष्यवाणी के अनुसार धन मिलने का योग है, नया काम शुरू कर सकते है, यात्रा का लाभ मिलेगा। आज समारोह में भी शामिल हो सकते है। 


*कुंभ* आपके लिए आज का दिन पूरा पक्ष के गौचर वाला है, कानूनी मुद्दे आपके पक्ष में रहेगे, व्यापार का विस्तार भी करेगे तो अच्छा रहेगा, पिता से बातचीत करके उनकी सलाह ओर सहमति से काम करे तो लाभ मिल जाएगा। 

*मीन* आपके लिए दिन शुभ रहेगा, भाग्य तो साथ दे ही रहा है और आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिल सकता है, पढ़ने में रुचि बढ़ेगी, जानने की इच्छा प्रबल रहेगी, धन मिलेगा, यात्रा योग।|| नारायण भविष्यवाणी* 


नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.