ऑटो चालक सवारी को रुपए लौटाए बिना हो गया फरार
वरिष्ठ नागरिक गोरखनाथ काले उम्र 60 साल रुपए जाने से दुखी...
जिला बुरहानपुर क्षेत्र के
उपनगर लालबाग वार्ड क्रमांक 47 शिवाजी नगर के निवासी गोरखनाथ काले उम्र 69 साल इन्होंने ऑटो चालक को रुपए ₹ 200 / रुपए दिए ₹190/ रुपए वापस देना था परंतु ऑटो चालक बिना रुपए लौटाए फरार हो गया यह घटना दिनांक 27/10/2022 दोपहर 3:00 बजे की है गोरखनाथ काले द्वारा बताया गया कि वह ताप्ती मिल लालबाग गेट साइबर कैफे के पास से एक ऑटो में बैठ कर गए वह यूनियन बैंक के पास उतरे उन्होंने ऑटो चालक को ₹200 / रुपए दिए ऑटो चालक को वापस सवारी किराया काटकर190/ रुपए वापस देना था पर वह बिना रुपए लौटाए फरार हो गया उसे गुलमोहर मार्केट, कमल तिराया , पर भी ढूंढा पर वह ऑटो चालक मिला नहीं गोरखनाथ जी काले बैंक के काम से और अपना चश्मा बनाने के लिए बुरहानपुर गए थे गोरखनाथ जी काली ने यह भी बताया कि वह उस दिन से आज तक उस ऑटो चालक को ढूंढ रहे हैं गोरखनाथ काले ने यह भी बताया कि ऑटो नंबर मालूम नहीं उसे वह चेहरे से चेहरे से पहचान लेंगे गोरखनाथ काले को वृद्धा पेंशन ₹600/ रुपए के सहारे ही अपने निजी काम को पूरा करना पड़ता है रुपए जाने से वह बहुत दुखी है
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं