स्वास्थय शिविर का आयोजन हुआ
खडंवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के द्वारा आज दिनाँक 09 नवंबर को ग्राम धूलकोट में स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया । यह आयोजन संस्था के द्वारा संचालित स्वास्थय एवं जागरूकता कार्यक्रम परियोजना के तहत किया गया । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें से 53 लोगो का बी.पी. भी चेक किया गया ।
शिविर में उपस्थित संस्था निर्देशक फादर जयन अलेक्स ने बताए कि संस्था हर महिने अलग अलग गाँव में स्वास्थय शिविर का आयोजन करते हैं। स्वास्थय के प्रति जागरूकता, मासिक धर्म के दौरान महिला एवं किशोरीयों को स्वच्छता पर परामर्श, रक्त दान का महत्व, आदि विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया गया। इस शिविर में डॉक्टर साकेत एवं नर्सेस सिस्टर शेरिन, सिस्टर बीना, सिस्टर अमली, सिस्टर लीसियू ने अपनी सेवायें प्रदान की । इस शिविर में धूलकोट, पीपराना, सराई, भगवानिया, बोरि आदि गाँवो के 105 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं निःशुल्क दवाईया भी प्राप्त की ।
इस अवसर पर धूलकोट के पल्ली पुरोहित फादर सेबास्टियन, स्वयं सहायता समूह की महिलाये भी उपस्थित थी। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उदघाटन संचालन सिस्टर बीना के द्वारा की गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं