राजनीति दबाव के चलते आरोपियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी फरियादी पहुंचा एसपी कार्यालय...
बुरहानपुर/रविंद्र पिता गणेश कुशवाहा निवासी चिंचाला का है रविंद्र ने बताया कि टेक्समो पाइप फैक्ट्री मैं काम करके दिनांक 29 अक्टूबर को श्याम को लगभग समय 6: बचकर 30 मिनट को फैक्ट्री से मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था तभी सुभाष कदम अन्य साथियों ने मिलकर ने रविंद्र को लोहे की रॉड से बाएं पैर पर मारा तो रविंद्र वहीं गिर अन्य साथियों ने भी राड से हमला कर भाग गए जिसमें रविंद्र की दोनों पैर एक हाथ भी टूट गया स्थाई लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो रही और वह रविंद्र को केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं जिसको लेकर रविंद्र आज कलेक्टर कार्यालय एसपी ऑफिस पूछ कर गिरफ्तारी की मांग की
rashtriya news
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं