पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के हुए ढाई वर्ष पूर्ण जिले मैं अपराधिक गतिविधियों में हुई कमी,
बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के ढाई वर्ष पूर्ण हो गए हैं, तथा उनके ढाई वर्ष के कार्यकाल में जिले में आपराधिक गतिविधि कमी पाई गई है और जिले के अपराधियो मैं दहशत का माहौल भी बन गया है, एस पी राहुल कुमार लोधा ने जिले को तीसरी आंख भी दी है , जिले में अपराधियों पर नकेल भी कसी है, जिले की जनता से उनका एक परिवार की तरह व्यवहार रहा है, जिले के हर नागरिकों की समस्या को त्वरित निराकरण कर लोगो संतुष्ट भी किया गया,
पुलिस स्टाफ से भी उनका एक परिवार की तरह व्यवहार रहा, स्टाफ के हर किसी कर्मचारी की समस्या का समाधान कर उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया,।
जिले की जनता को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा के रूप में एक मसीहा मिला है
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं