rashtriya news रेशम उद्योग परिसर में रेशम के कीड़ों को पाला जाता है रेशम के कीड़ों से बनने वाले रेशमी धागे की जानकारी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

रेशम उद्योग परिसर में रेशम के कीड़ों को पाला जाता है रेशम के कीड़ों से बनने वाले रेशमी धागे की जानकारी

 


बुरहानपुर/मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वयक श्री मनीष कुआं दे जी एवं ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी जी एवं मेंटर्स के सानिध्य में एमएसडब्ल्यू छात्रा श्रीमती राजेश्री राठौर द्वाराअसाइनमेंट कार्य करने हेतु 

शाहपुर बुरहानपुर रोड पर स्थित रेशम उद्योग परिसर में रेशम के कीड़ों को पाला जाता है रेशम के कीड़ों से बनने वाले रेशमी धागे की जानकारी ली गई एवं रेशमी कीड़ों को कैसे पाला जाता है एवं उनके भोजन एवं रखरखाव की व्यवस्था को देखा गया एवं इससे संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी एमएसडब्ल्यू छात्रा द्वारादी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.