ग्राम घागरला में मेगा आयुष्मान कैम्प
ग्राम घागरला में मेगा आयुष्मान कैम्प
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु हितग्राहियों ने आगे आकर लिया हिस्सा
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कार्ड बनवाने का जारी रहा सिलसिला
नेपानगर - आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश योजनान्तर्गत शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में कैम्प आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आज रविवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत ‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प‘‘ का आयोजन किया गया। कैम्प में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कार्ड बनवाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान ग्राम घागरला में पात्र हितग्राहियों ने अपने-अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आगे आकर सहभागिता की।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने हितग्राहियों के घर-घर जाकर एवं मोबाईल एप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड तैयार किये। मेगा आयुष्मान कैम्प अंतर्गत अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण करते हुए प्रगति का जायजा लेते रहे एवं कलेक्टर सुश्री मित्तल प्रति 2 घंटे की रिपोर्ट की निरंतर मॉनीटरिंग करती रही।
प्राप्त जानकारी से शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम घागरला में 48 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं