A description of my image rashtriya news सेल्फी खींच कर बच्चे बने चाइल्ड लाइन के दोस्त हम चाइल्डलाइन के दोस्त हैं... और, आप - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सेल्फी खींच कर बच्चे बने चाइल्ड लाइन के दोस्त हम चाइल्डलाइन के दोस्त हैं... और, आप

 


आज शुक्रवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन बुरहानपुर ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के पांचवे दिवस के अवसर पर बुरहानपुर के वैदिक विद्यापीठ स्कूल में "सेल्फी विथ चाइल्ड लाइन" कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथि सत्कार कर चाइल्डलाइन जिला समन्वय पवन पाटिल द्वारा चाइल्डलाइन 1098 एवं देखभाल तथा संरक्षण वाले बच्चों की मदद करने हेतु विस्तृत जानकारी दी की जब भी किसी बच्चे को असहाय बेबस बेसहारा गुमसुम देखें तो तत्काल चाइल्ड लाइन 1098 पर संपर्क कर सूचना दें। कार्यक्रम में बतौर अतिथियो द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन दिया गया जिसमें संस्था के प्राचार्य डॉ. अनिल महाजन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जागरूकता बढ़ाते है, और जागरूकता होने वाले अपराध पर अंकुश लगा सकती है, बाल कल्याण समिति सदस्य विजयासिंह चौहान द्वारा सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अपना सौ फ़ीसदी ध्यान शिक्षा की ओर देने हेतु संक्षिप्त गतिविधि करवाते हुए बच्चों को प्रेरित किया। कोटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन की प्रोग्राम ऑफिसर कीर्ति पाराशर द्वारा बच्चों को उदाहरण देते हुए संदेश दिया कि बाल हित के संबंध में प्राप्त जानकारी को ग्रहण करके औरों को भी जानकारी दें। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सलूजा द्वारा उपस्थित बच्चों को बाल कल्याण समिति के कार्यों से अवगत करवाया गया इसके पश्चात संस्था के बच्चों एवं शिक्षक स्टाफ द्वारा सेल्फी स्टैंड के पास सेल्फी खींच कर चाइल्डलाइन का दोस्त बनने के लिए आव्हान किया सभी बच्चो और अतिथियों ने सेल्फी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड किया इसके पश्चात सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सलूजा, सदस्य रजनी गट्टानी, विजया सिंह चौहान, कोटलिस्ट फॉर सोशल एक्शन प्रोग्राम ऑफिसर कीर्ति पाराशर, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल, सदस्य फ्रैंक एंथोनी, दुर्गा मुझल्दा, मीनाक्षी असवार, युवराज कुलकर्णी, सेजल चौहान, निरल टोप्पो, स्कूल के प्राचार्य डॉ.अनिल महाजन, संजय कोटवे सभी शिक्षक स्टाफ सहित संस्था के लगभग 120 बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.