ग्राम बिरोदा मे सत्यश्री साईबाबा का जन्मोत्सव मनाया गया वही पर संजयसिंह शिन्दे को सन्मानित किया गया
बुरहानपुर के समीपस्थ ग्राम बिरोदा मे सत्यश्री साईं बाबा मंदिर के प्रांगण पर बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर दाल बाटी चावल बैगन की सब्जी कड़ी का भोजन भी प्रसाद के रुप मे ग्रामीणों ने ग्रहण किया
सैकड़ो ग्रामीणों के बिच
रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे का उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर बिरोदा ग्राम वासियो ने उनका श्रीफल देकर पुष्पमाला पहनाकर सन्मानित किया गया
इस अवसर पर शिन्दे ने बताया की तीन वर्ष पहले 19नवंबर 2019को रोटी बैंक की सेवा प्रारम्भ हुई थी, पहले दिन केवल बीस टिफिन स्वंय के घर से बनवाना शुरू किया गया, अगले दिन पचास टिफिन से बढ़ते बढ़ते अब 200टिफिन प्रतिदिन निराश्रित बुजुर्गो के घर तक पहुचाये जाते है
ऐसे बुजुर्ग जो घर मे बच्चों से अलग अकेले रहते है या जिनके बच्चे नहीं ऐसे गरीब बुजुर्गो के घर जाकर रोज ताज़ा भोजन रोटी बैंक द्वारा दिए जाते है,
शिन्दे ने रोटी बैंक के तीन वर्ष पूर्ण होने पर अपने अनुभव ग्रामीणों को बताये. और अंत मे सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया
ग्रामीणों ने भी यथा संभव रोटी बैंक की मदत करने का तय किया इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष उमेश देवस्कर, बिरोदा सरपंच प्रतिनिधि रुपेश लिहनकर,लोनी के पूर्व उप सरपंच मनोज महाजन, बिरोदा के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी, शिक्षक संदीप चौधरी, बलवाड़ी महाराष्ट्र के पंकज महाजन, भगवान चौधरी, राजेंद्र चौधरी, वासुदेव महाजन, सुनील महाजन आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं