A description of my image rashtriya news मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दिखाई हरी झंडी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर निकली प्रभात फेरी, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दिखाई हरी झंडी

 


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस की सुबह सावित्रीबाई फुले कन्या शाला से प्रभातफेरी निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। प्रभात फेरी को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने हरी झंडी दिखाई। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राएं स्कूल के शिक्षक और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों के साथ मध्यप्रदेश गान का गायन किया और नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।

आज मंगलवार 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश अपना 67वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसको लेकर जिले में 7 दिवस तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज ही के दिन 1956 में हमारे मध्यप्रदेश के जीवन की शुरुआत हुई थी। अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में मध्यप्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं। विशेष कर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेश अपनी ऐतिहासिक धरोहर को संजोये हुए विकास की दिशा में अग्रसर है। वैसे तो हम सनातन संस्कृति के वारिस जो चिरकाल से चली आ रही है किंतु किसी भी राज्य के लिए उसकी स्थापना महत्वपूर्ण होती हैं और आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हमें गौरवान्वित होने का दिन है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आगामी 7 दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस स्थापना उत्सव को मनाने का आव्हान किया है। निश्चित रूप से लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम हो या प्रकृति संरक्षण के प्रयास हम सामुहिक सहभागिता से इस स्थापना उत्सव को उत्साह से मनाएंगे। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश की आने वाली पीढि़यों को हमारे विरासत एवं संस्कृति से अवगत कराने हेतु स्थापना दिवस को उत्साह से मनाती रही है। आजादी के अमृत काल में हमें स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण के संकल्प को पूर्ण करना है, यह हम सभी प्रदेशवासियों के योगदान से ही संभव होगा। अतः हमारे मध्यप्रदेश को अग्रणी भूमिका में रखने हेतु हम सब अपने अपने दायित्वों का शुद्ध रूप से निर्वहन करें तथा मध्यप्रदेश की समृद्धि में योगदान दे।

इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पार्षद संभाजी सगरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद पाटील सहित अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.