A description of my image rashtriya news मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल के वार्डों में खुलेआम फिरते कुत्ते,नगरपालिका भी नही देती लिखी गई चिट्ठी पर ध्यान..!* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल के वार्डों में खुलेआम फिरते कुत्ते,नगरपालिका भी नही देती लिखी गई चिट्ठी पर ध्यान..!*



मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में बीमारों के उपचार के बीच कुत्ते आ रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण वार्डों में घूमते कुत्तों की वायरल वीडियो है। अस्पताल में कुत्तों का झुंड घूमता हुआ देखा जा रहा है। इसी के साथ वार्डों में भी कुत्ते खुलेआम घूम रहे है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल (पुरुष) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश कुमार ने टीम के साथ सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को कहा कि कोई भी तीमारदार और मरीज खुले में खाना नहीं खाएगा। क्योंकि खुले में खाना खाने से वहीं पर बचा खाना छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से कुत्ते आते है। उन्होंने कहा कि सभी लोग डस्टबीन का प्रयोग करें और कूड़ा कचरा बाहर ना फेंके। बताया कि अस्पताल में कुत्तों की बड़ी समस्या है। यह स्टाफ की लापरवाही भी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने पहले नगर पालिका को चिट्ठी लिखी थी, जिसका कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए वह फिर से पालिका को चिट्ठी लिखेंगे, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.