फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर कलेक्टर को बनाया चाइल्डलाइन का दोस्त
बुरहानपुर/बुधवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन बुरहानपुर ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तृतीय दिवस के अवसर पर दोस्ती विथ अलाइड सिस्टम कार्यक्रम अंतर्गत जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर चाइल्डलाइन का दोस्त बनाया। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट कार्यालय जाकर जिले में नवागत कलेक्टर महोदय सुश्री भव्या मित्तल को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर चाइल्डलाइन का दोस्त बनाया और पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की इसके पश्चात एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कलेश, श्रम निरीक्षक राजेंद्र गौर, महिला बाल विकास से राजेश यादव, पटेल जी, विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा सदस्य रजनी गट्टानी विजया सिंह चौहान, महिला पुलिस थाना, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य संदीप शर्मा बेला तारकस, अजाक थाना स्टाफ, यातायात, वरिष्ठ पत्रकार रंजीत परदेसी, गणेश दूनगे,.. ..... आदि को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर बाल संरक्षण तथा बालहित में कार्य करने हेतु सहयोग मांगा गया जिसपर सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं पत्रकार साथियों द्वारा बाल हित में सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल सदस्य फ्रैंक एंथोनी दुर्गा मुजाल्दा, मीनाक्षी असवार, सेजल चौहान, आदि उपस्थित थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं