rashtriya news गुरूनानक जयंती के अवसर पर अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने किया गुरूद्वारे का शैक्षणिक भ्रमण - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

गुरूनानक जयंती के अवसर पर अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने किया गुरूद्वारे का शैक्षणिक भ्रमण

 


बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल के नींव (नर्सरी, एलकेजी, युकेजी) के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत श्री गुरुद्वारा बड़ी संगत बुरहानपुर के दर्शन किए। स्कूल परिसर से छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण को संस्था संचालक अमित मिश्रा, श्रीमती राखी मिश्रा एवं एकेडमिक हेड दिप्ती पोढियन ने रवाना किया। स्कूल की शिक्षिका व नीव इंचार्ज के नेतृत्व में विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पहले दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान गुरुद्वारे के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी जुटाई। सर्व मंगल के लिए अरदास लगाई। साथ ही गुरुद्वारे के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। नीव इंचार्ज गुंजन मोटवानी ने गुरूद्वारा भ्रमण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए विभिन्न विचार धाराओं से जोड़ा जाता है। स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही धार्मिक संस्कारों से अवगत कराया जाए। इससे विद्यार्थियों में प्रबुद्ध नागरिक बनने की नींव छोटी कक्षाओं से रखी जा सके। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गौरव चौहान ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को गुरुद्वारे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। गुरुद्वारा स्थल का भ्रमण कराकर छात्राओं को गुरुओं के त्याग और देशभक्ति के बारे में बताया। टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों को 10वीं पातशाही श्री गुरूगोविंदसिंह जी के इतिहास से भी रूबरू कराया गया। तत्पश्चात गुरूद्वारा कमेटी की ओर से विद्यार्थियों को कड़ा प्रसाद के साथ चॉकलेट्स भी भेंट की।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.