भारतीय किसान संघ प्रदेश के सभी विधायकों को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने हेतू सौपा मांगपत्र
बुरहानपुर/भारतीय किसान संघ प्रदेश के सभी विधायकों को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने हेतू मांगपत्र सौप रहे हैं,आज बुरा खानपुर विधायक श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर को तहसील अध्यक्ष इंद्रपाल महाजन तहसील मंत्री भगवान भजन जिला अध्यक्ष नरेंद्र जाधव एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर मांग पत्र सौंपा इस मांग पत्र में मांग की गई है कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण देश के अंदर अनेक विषयों पर चिंतन मंथन चल रहा है ऐसे में कृषि प्रधान प्रदेश मध्य प्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित विषयों को लेकर खुली चर्चा हेतु विधानसभा का सात दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाए जिसमें निम्न विषयों पर खुली चर्चा हो बिजली विभाग, सहकारिता विभाग ,राजस्व विभाग, प्रदेश के अंदर कुल भूमि, सिंचित भूमि ,सिंचित भूमि ,बंजर भूमि, कृषि से होने वाली आय एवं उस पर खर्च, कृषि से प्राप्त रोजगार, जल संसाधन विभाग कृषि विभाग ,प्रदेश में होने वाली उपज कुल उत्पादन कुल खपत जैविक कृषि स्थिति, उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंडी एवं ग्रामीण हाट बाजार ,पशुपालन आवारा एवं जंगली पशु की स्थिति, वनांचल क्षेत्र और वनोपज की स्थिति वनवासी समाज का आर्थिक स्वावलंबन आदि एवं वर्तमान में विकास प्राधिकरण भंग करना चाहिए जो केवल योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन का व्यापार कर रहा है उससे सस्ते भूखंड तो स्थान कॉलोनाइजर उपलब्ध कराते हैं।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं