A description of my image rashtriya news रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे को मिला युग निर्माण राष्ट्र गौरव सन्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे को मिला युग निर्माण राष्ट्र गौरव सन्मान



रबूहानपुर/रोटी बैंक मैनेजर
संजयसिंह शिन्दे को मिला 
युग निर्माण राष्ट्र गौरव सन्मान 

प्रतिवर्षानुसार इस साल भी गौ लोक धाम मे कार्तिक पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट बुरहानपुर द्वारा संचालित गौ लोक धाम खड़कोद मे युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन मे युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी और भगवतीदेबी शर्मा जी के सुष्म संरक्षण मे प्रतिवर्षानुसार कार्तिक पूर्णिमा एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया  इस शिविर मे श्वाश दमा अस्थमा कफ खांसी एवं एलर्जी की आयुर्वेदिक औषधि चन्द्रमा की रोशनी मे गौ दुग्ध मे शास्त्रोंक्त विधि से तैयार कर निशुल्क पिलाई गई है हर साल की तरह यहां हजारों लोग दूर दूर से दवाई खाने और विराट दीप महायज्ञ मे शामिल होने आये प्रसाद के रुप मे यहां अमृत खीर पिलाई गई
इसी अवसर पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा तीन विभूतियों का सन्मान किया गया सेवा क्षेत्र मे रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे को 200 निराश्रित बुजुर्गो को नियमित निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाने के परोपकारी कार्य कार्य करने पर सन्मानित किया गया स्वास्थ्य क्षेत्र मे नाक, कान, गले के वरिष्ठ डॉक्टर कविश्वर जी का और पर्यावरन क्षेत्र मे शहडोल के श्री पुष्पेंद्रकुमार जैन को सन्मानित किया गया 

गुरुकुल आश्रम के कक्षा पहली से दसवीं के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये बच्चों द्वारा दिल दहला देने वाले मलखम्ब करतब दिखाए 

इस साल इस उत्सव मे जैविक उत्पाद के उपयोग के संदर्भ मे जागरूकता लाने पर जोर दिया गया वर्तमान मे हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होता जा रहा है जिसका मुलभुत कारण जहरीली रासायनिक कृषि है जिसके कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जा रही है जिसके कारण जानलेवा संक्रमित रोगों से हमारा शरीर लड़ नहीं पाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जीर्ण रोग एसिडिटी अस्थमा ब्लड प्रेशर मधुमेह हदय रोग कैंसर जैसी बीमारियों के बढ़ने का कारण भोजन मे मिले जहरीले रसायनो को बताया गया है
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जैविक खेती करनेवाले किसानो एवं जैविक उत्पादो को उपयोग करनेवाले स्वास्थ्य प्रेमियों के बिच कार्य करने के लिए कामधेनु जैविक केन्द्र का शुभारम्भ किया गया जिसमे जैविक कृषि करनेवाले किसानो का उत्पाद सही दामों मे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.