rashtriya news ग्राम लोनी मे रोटी बैंक मैनेजर हुये सन्मानित - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम लोनी मे रोटी बैंक मैनेजर हुये सन्मानित


ग्राम लोनी के मुख्य चौराहा व ग्राम पंचायत कार्यालय के समीप स्थित....... मंदिर के प्रांगण पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे का उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर लोनी ग्राम वासियो की उपस्थिति मे पांडुरंग जीवराम महाजन ने श्रीफल देकर पुष्पमाला पहनाकर सन्मानित किया गया

इस अवसर शिन्दे ने बताया की आज ही के दिन 19नवंबर 2019को रोटी बैंक की सेवा प्रारम्भ हुई थी, पहले दिन केवल बीस टिफिन स्वंय के घर से बनवाना शुरू किया गया, अगले दिन पचास टिफिन से बढ़ते बढ़ते अब 200टिफिन प्रतिदिन निराश्रित बुजुर्गो के घर तक पहुचाये जाते है

ऐसे बुजुर्ग जो घर मे बच्चों से अलग अकेले रहते है या जिनके बच्चे नहीं ऐसे गरीब बुजुर्गो के घर जाकर रोज ताज़ा भोजन रोटी बैंक द्वारा दिए जाते है, शिन्दे ने बताया की हम किसी भिखारी को या राह चलते को टिफिन नहीं देते, हम जिन्हे घरतक टिफिन पंहुचाते है वे पहलेसे चिन्हाकित होते है उनके आधार कार्ड और उन्हें टिफिन देने का सिफारिश पत्र हमारे पास है,शिन्दे ने रोटी बैंक के तीन वर्ष पूर्ण होने पर अपने अनुभव ग्रामीणों को बताये. और अंत मे सभी ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया

पूर्व उप सरपंच मनोज महाजन ने ग्रामीणों से यथा संभव रोटी बैंक की मदत करने को कहा इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच विठल चौधरी,पूर्व सरपंच मनोज महाजन, पांडुरंग महाजन,ग्राम चोरवड के शिक्षक युवराज पाटिल,बहादरपुर के दिगंबर चौधरी,मनोहर महाजन, गोपाल वामन महाजन, दिगंबर महाजन और सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.