हर्षो उल्लास से गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया
झिरनिया में हर्षो उल्लास से गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से सुरू हो कर संजय नगर,शेवालाल चौक,नीचे बस स्टैंड से बीओ ऑफिस से चिरिया रोड,बंजारा मोहला,मेन मार्केट ,तिलिखला होते हुए गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त हुआ नगर कीर्तन का ग्रामवासियों द्वारा फूलो से स्वागत किया गतका टीम द्वारा ख़तरनाक करतब जैसे आख पर पटी बांध तलवार बाज़ी, 4मोटरसाइकिल खिचना ,1984में जो सीखो साथ हुआ जलते हुए टायर डाल दिखाये गये,जैसे करतब दिखाए गए खंडवा से आई पालकी साहिब आकर्षण का केंद्र रही जिसके ग्राम वसीयो ने दरसन किए
विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने नगर कीर्तन में सामिल हो कर सभी को गुरुनानक जयंती की बधाई दी
कोई टिप्पणी नहीं