rashtriya news इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा आज ग्राम बाकड़ी पहुँचेे। संभागायुक्त ने नेपानगर अनुभाग ग्राम बाकड़ी में घटित हुई घटना के संबंध में - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा आज ग्राम बाकड़ी पहुँचेे। संभागायुक्त ने नेपानगर अनुभाग ग्राम बाकड़ी में घटित हुई घटना के संबंध में

 


इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा ग्राम बाकड़ी पहुँचेे। संभागायुक्त ने नेपानगर अनुभाग ग्राम बाकड़ी में घटित हुई घटना के संबंध में मौके स्थल का सूक्ष्मता से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वन चौकी कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही संधारण रिकार्ड रजिस्टर भी देखा, उपस्थित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं मामले की सूक्ष्मता से जाँच करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान आईजी श्री राकेश कुमार गुप्ता, डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। विदित है कि ग्राम बाकड़ी स्थित वन विभाग की चौकी से अतिक्रमणकारियों द्वारा बंदूकें लूटने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ अधिकारीगण मामले को जानने एवं निरीक्षण के उद्देश्य से बुरहानपुर जिले के दौरे पर रहे।

तत्काल मौके पर पहुँचे कलेक्टर, एसपी व डीएफओ
मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रातः 11 बजे कलेक्टर सुश्री मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री लोढा एवं वनमंडलाधिकारी श्री मिश्र ने संयुक्त रूप से ग्राम बाकड़ी पहुँचकर स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी एवं वनकर्मियों से कुशल क्षेम पूछा, शस्त्रागार एवं क्षेत्र का सूक्ष्मता से जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.