A description of my image rashtriya news भोपाल रेल मंडल की बैठक में शामिल हुए सांसद श्री पाटील रखे प्रस्ताव - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भोपाल रेल मंडल की बैठक में शामिल हुए सांसद श्री पाटील रखे प्रस्ताव

 


बुरहानपुर।  आज खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील भोपाल में  रेल विभाग की भोपाल मण्डल के सांसदों की  आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा बुरहानपुर के अन्तर्गत बीड- खंडवा शटल ट्रेन की तरह खंडवा से सनावद में मध्य व्हाया मथेला, मेमू ट्रेन चलाने , सनावद,बड़वाह, बलवाडा रेलवे गेट पर ओव्हर ब्रिज निर्माण , तलवडिया मार्ग पर चेनेज क्रमांक 1070 मीटर, पर प्रधान मंत्री सड़क योजना के मार्ग निर्माण में ब्रिज बनाने की अनुमति देने, तलवाडिया रेलवे स्टेशन के पास बने जर्जर ओवर ब्रिज को दूरस्थ करने सहित अन्य कार्यों की  स्वीकृति पर चर्चा की तथा बन्द की गई 2211/12 भुसावल - नागपुर   त्री साप्ताहिक ट्रेन को भुसावल से खंडवा, नागपुर, बिलासपुर तक शुरू करने के पत्र पर चर्चा की, चर्चा में बताया की इस ट्रेन को कोरोना महामारी के चलते बन्द कर दी गई थी। उसके बाद से उसे चालू भी नहीं किया गया था। जिसे  भुसावल से खंडवा, नागपुर, बिलासपुर तक पुनः चालू कराने की मांग रखी।

ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या 2211/12 भुसावल - नागपुर   त्री साप्ताहिक ट्रेन कोरोना काल से बन्द है। जिससे रेलवे को मिलने वाला राजस्व कम हो गया है साथ ही यात्रियों को भी असुविधा हो रही है। अब इस ट्रेन को भुसावल बुरहानपुर खंडवा, इटारसी , नागपुर से होते हुए बिलासपुर तक एक्सप्रेस में चलाई  जानी चाहिए जिसकी मांग पत्र के माध्यम से रखी है। क्योंकि भुसावल से ब्यावर ,बुरहानपुर ,खंडवा ,हरदा के बीच कोई ट्रेन नहीं है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। इसी प्रकार सप्ताहिक ट्रेन जबलपुर - पुणे तथा रानी कमलापति से पुणे प्रतिदिन चलाने की मांग की गई है । इसका कारण यह बताया गया है की खंडवा,बुरहानपुर, नेपानगर के हजारों परिवार जो पुणे में निवास करते हैं। साथी ही विद्यार्थी, नौकरीपेशा,तथा व्यापारी आदि तथा मरीज उपचार के लिए खंडवा,बुरहानपुर, नेपानगर से पुणे की ओर प्रतिदिन आवागमन करते हैं । इनकी सुविधा के लिए सप्ताहिक ट्रेन जबलपुर - पुणे तथा रानी कमलापति से पुणे प्रतिदिन चलाने की स्वीकृति की  मांग रखी। बैठक में रेलवे जीएम एवं डीआरएम ने प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर  सांसद श्री पाटील को आश्वस्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.