मजदूर पहुंचा श्रम विभाग पदाधिकारियों से लगाई गुहार.... ग्राम लोधी पुरा में स्थित उद्योग नगर का मामला...
जिला बुरहानपुर - पर्यटन नगरी तथा उद्योग नगरी के ग्राम लोधी पुरा मैं स्थित उद्योग नगर के नीलकमल प्रोसेस में भगवान पिता नारायण शिंदे उम्र 55 वर्ष को प्रोसेस मालिक ने भांन्जे के वास्ते एक गरीब मजदूर को कार्य से बंद कर दिया मजदूर को इस महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है एक तरफ महंगाई की मार दूसरी ओर मजदूर बेरोजगार हो गया प्रोसेस मालिक के अत्याचार से तंग होकर मजदूर भगवान शिंदे ने आज श्रम विभाग में लिखित में आवेदन देखकर कार्य समाप्ति का सब दिलाने की मांग की
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं