वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद ने नाले में फंसे कचरे की करवाई सफाई, वार्डवासी कर रहे थे विरोध
बुरहानपुर शहर के राजपुरा वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एफास मीर ने नाले में फसे कचरे को निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई तथा कचरे का साफ करवाया, कचरे की वजह से राहगीरों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था और इसी वजह से मच्छर भी पनप रहे थे , रोड पर पानी भी आ रहा था जिसके कारण बीमारियों का प्रकोप बड़ रहा था , नाले में कचरे होने की शिकायत वार्ड पार्षद से के गई थी ,वार्ड पार्षद ने जेसीबी बुलाकर करवाया कचरा सपा,
कोई टिप्पणी नहीं