गाँव बोरी बुजुर्ग, दवाटिया, झिर पंजिरया , अम्बा, सुक्ता खुर्द, उतांबी, सोडाबर्डी और धुलकोट में 12 दिवसीय पोषण मेले का आयोजन किया गया
बुरहानपुर/जन साहस संस्था आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के तत्वाधान मैं आधार आँगन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास के सयुंक्त सहयोग से बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर ग्रामीण ब्लॉक के गाँव बोरी बुजुर्ग, दवाटिया, झिर पंजिरया , अम्बा, सुक्ता खुर्द, उतांबी, सोडाबर्डी और धुलकोट में 12 दिवसीय पोषण मेले का आयोजन किया गया।
जिसमे पोषण मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों मैं कुपोषण को कम करना , पोषण मेला में प्रथम दिन 96 चयनित बच्चो का एंथ्रोपोमेट्रिक माप, समुदाय ,स्टेक होल्डर्स एवम हितग्राही के समक्ष किया गया एवम उनको पोषण मेला के उद्देश्य और कुपोषण के बारे में बताया गया तथा पोषण मेला में चयनित मध्यम कुपोषित बच्चो को 12 दिन तक लगातार घर पर जो खाद्य पदार्थ हैं उससे पौष्टिक आहार बनाकर बच्चों को दिया गया। इसके अलावे बच्चों को समझाइस किया गया जैसे
. स्वच्छता एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल
. स्तनपान एवम धात्री माता कि देखभाल
. ऊपरी आहार एवं संतुलित आहार
. टीकाकरण
. शाला पूर्व शिक्षा
. आंगनवाड़ी की 6 सेवाएं
. पोषण वाटिका
अंतिम दिन पोषण मेला में उपास्थित बच्चों का फिर से वजन लिया गया जिसमें पोषण मेले में सम्मिलित 89 बच्चों का वजन 100g.से लेकर 1.3kg तक बड़ा बच्चों के वजन मैं आई वृद्धि को बच्चों के माता पिता के समक्ष प्रस्तुत की गई व बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की गई ।
पोषण मेला में स्वास्थ्य विभाग से सी. एच. ओ , ए.एन.एम , आशा एवं महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी श्री महेश मेहरा जी, सुपरवाईजर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साहायिकाओं का सहयोंग रहा तथा समुदाय से समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे ।
जन साहस संस्था से जन साहस टीम साथियों की उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं