A description of my image rashtriya news बुरहानपुर पेरालिगल वोलेनटियरो ने 1 से 4.नवम्बर .2022 तक 28 ग्रामो एवं 8 कार्यशालाओं के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य सम्पन्न किया l - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर पेरालिगल वोलेनटियरो ने 1 से 4.नवम्बर .2022 तक 28 ग्रामो एवं 8 कार्यशालाओं के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य सम्पन्न किया l

 


बुरहानपुर नि.प्र- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्रीमान धरमिंदर सिंह राठोड एवं सचिव / जिला न्यायाधीश श्रीमान आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक सम्पूर्ण जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के माध्यम से चलाए जाने वाली जनहित की योजनाओ को बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ  पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन , डॉ फौजिया सोडावाला , डॉ अशोक गुप्ता ,श्रीमती मंगला दुबे ने जन जन तक डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत 28 ग्रामो की जनता से संर्पक साध व् 8 कार्यशालाओ को आयोजित कर प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक करने का कार्य का शुभारम्भ बुरहानपुर जिले में 31.10.2022 को हुआ एवं 1 नवम्बर 2022 से  ग्राम जैनाबाद ,सुखपूरी , सीतापुर ,मोरदड , खडकोद , दर्यापुर एवं 2.11.2022 को ग्राम जैनाबाद , सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यशाला ,ग्राम डोंगरगाव,बडझिरी , बोदरली , सीतापुर , जसोंदी ,तारापट्टी , ग्रामो के साथ साथ शासकीय हाई स्कूल डोंगरगाव में कार्यशाला , शासकीय उ. मा विद्यालय जसोंदी एवं 3 नवम्बर को टीटगाव खुर्द , टीटगाव कला , सारोला , तान्दली , नेवरी , देवरी , बाड़ा जैनाबाद , सिन्धखेडा , महलगुराडा , सांडस,व् 4 नवम्बर को बोहर्दा , हत्नूर , बादखेडा , नेर , सिरसौदा के साथ साथ शासकीय मराठी माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल सिरसौदा  में कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न प्रकार की योजनाओ से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अवगत कराया l ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने कहा की जिस प्रकार की जानकारी आप हमे दे रहे निश्चित रूप सेग्रामीण क्षेत्र की जनता यह योजनाओ का लाभ उठाएगी और अब वह अपने हक और अधिकार को जान गई है और नियमो के तहत जिन योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा उनका पूरा पूरा लाभ प्राप्त किया जायेगा l 

                        इस आयोजन के अवसर पर बोदरली में सरपंच एवं ,स्कूलो के प्रचार्य ,पिंसिपल पद्माकर बावस्कर ,प्रचार्य महेंद्र महाजन ,एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता  इस अवसर पर उपस्थित थी l


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.