rashtriya news विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर एवं मूक बधिर अंध विद्यालय में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न l - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर एवं मूक बधिर अंध विद्यालय में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न l

 


बुरहानपुर नि.प्र- जिला विधिक सेवं प्रधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं मूक बधिर अंध विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती के चित्र छाया पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ l इस कार्यक्रम के  नोडल अधिकारी डॉ एस आई हक़ ने बताया की वर्ष 2016 से जिला चिकित्सालय परिसर में मानसिक रोगियों के उपचार के लिए मन कक्ष की स्थापन कर मार्च 2016 से लेकर 2022 तक लगभग 3100 मरीजो को पंजीकृत कर उपचार किया गया l इस वर्ष विश्व मानसिक दिवस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया l और इसका एक मात्र उद्देश्य यही है की जन जन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के  प्राथमीकरण पर सन्देश दिया गया l 

                              आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे ही कार्यक्रम एवं आयोजनों के माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैलाकर मानसिक रोगियों से सम्बंधित समस्याओ की और बढ़ते हुए कदम को रोका जा सकता है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालिगल वोलेनटियर मह्नेद्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की इस पृथ्वी पर एक भी मानव ऐसा बता दो समस्याओ से ग्रस्त ना हो मानव के आत्म बल और दृढ़ विश्वास से हर समस्या का समाधान किया जा सकता है l श्री जैन ने कहा की हमे ऐसे रोगियों के प्रति अपनेपन का व्यवहार करते हुए उस रोगी को यह महसूस कराना चाहिए की हम सब स्वस्थ्य है l 


                         अज के इस कार्यक्रम के अवसर पर इस कार्यक्रम को डॉ दिलीप पाटीदार ,डॉ सतीश कापडिया , मालविका दांगीवाला ने भी संबोधित किया l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर की और से पेरालिगल वोलेनटियर डॉ फौजिया सोडावाला ,सुमेरा अली ,डॉ अशोक गुप्ता अल्मास खान , कार्यक्रम संचालक संजय गुप्ता के साथ साथ मन कक्ष विभाग के नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,अंकिता हरिन्द्रवार , विशाखा वागंद्रे एवं सेवा सदन महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेश काले एवं बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे l 



कॉलेज के उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा मानसिक रोगियों के पर एक सुंदर नाटक की प्रस्तुति भी पेश की गई l जिसको सभी ने सराहा l इस अवसर पर मानसिक ग्रस्त रोगियों का सम्मान भी किया गया एवं प्रस्तुत नाटक मण्डली को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन संजय गुप्ता ने किया एवं आभार मन कक्ष की प्रमुख काउंसलर सीमा डेविड ने माना l 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.