खकनार आदीवासी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बालकल्याण समिति के सदस्यो ने सर्वे कि
बुरहानपुर । खकनार आदीवासी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बालकल्याण समिति के सदस्यो ने सर्वे किया
श्रीमती राजेश्री राठौर द्वारा खकनार ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम डोईफोडीया, नागझिरी, पांगरी ,आदि क्षेत्रों में स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे किया गया तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से जोड़ने हेतु के अंतर्गत आने वाले बालक बालिकाओं से भेंट की गई ग्रामीणों ने भी इस योजना से जोड़ने के लिए बड चढ़कर आगे आए श्रीमती राजेश्वरी राठौड़ ने बताया कि हमारे साथ बुरहानपुर से मंदा मोरे ,सरपंच आशा कार्यकर्ता और साहीका भी साथ में उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं