प्राचीनकाल से ही भगवान महाकाल उज्जैन की पहचान रहे हैं - श्री लधवे महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम जिले के हर मंडल में आयोजित किया
बुरहानपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को प्रदेश की ऐतिहासिक, पौराणिक धार्मिक नगरी उज्जैन में 'श्री महाकाल लोक' का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर भाजपा द्वारा जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के करकमलों से महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को जिले के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया गया। "श्री महाकाल लोक" के साथ ही पूरे जिले में गाँव-गाँव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती की गई।
इस ऐतिहासिक क्षण को भव्यता प्रदान करने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल के उपनगर लालबाग स्थित शिव जी के मंदिर परिसर में आयोजन किया गया। यहां शिवजी का जलाभिषेक किया गया।भाजपा नेताओं ने पूजा अर्चना कर शिवजी की आराधना की गई। बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 'महाकाल लोक' का लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस दौरान सैकडों लोग मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष श्री लधवे ने कहा प्राचीनतम नगरी उज्जैन धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत समृद्ध और वैभवशाली रही है। इस भूमि पर न सिर्फ आदर्श शासक हुए हैं, बल्कि अपनी कला और लेखनी से इतिहास को समृद्ध बनाने वाले कलाकार और रचनाकार भी हुए हैं। प्राचीनकाल से ही भगवान महाकाल उज्जैन की पहचान रहे हैं और वैश्विक परिदृश्य में उज्जैन को भगवान महाकाल की नगरी के रूप में ही देखा जाता रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से भगवान महाकाल की इस नगरी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण हो रहा है, जो उज्जैन शहर को और भी भव्यता प्रदान करेगा।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ, वरिष्ट भाजपा नेता श्री राजेंद्र जोशी, मंडल अध्यक्ष श्री विनोदराव पाटिल, श्री रवि गावड़े, श्री संभाजीराव सगरे, श्रीमती करुणा भट्ट, श्रीमती सविता बत्रा, श्री राजेश शिवहरे, श्री अनिल वानखेड़े, श्री विट्ठल खोसे, श्री विजय कार्ले सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं